logo

अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
--------------------------------------
हिलसा (नालंदा) । लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर मंगलवार को हिलसा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हिलसा थाना की पुलिस टीम तथा पारामिलेट्री फोर्स के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों एवं शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए हिलसा के योगीपुर मोड, सिनेमा मोड़, चिकसौरा मोड़ , गुलनी मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक, कार सहित अन्य तरह की सार्वजनिक और निजी वाहनों की जांच की गई। इसमें बाइक तथा कारों की डिक्की, हेमलेट, ट्रिपल लोड की जांच के साथ यात्रियों के बैग की भी तलाशी ली गई। हालांकि वाहन चेकिंग अभियान चलता देख कुछ देर के लिए बिना कागज और बिना हेमलेट के बाइक चला रहे चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा।

15
1534 views